पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में लिया

( 2192 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 23 10:05

पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में लिया

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए हिरासत में ले लिया जिससे जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन का अंत हो सकता है। पहलवानों को जबरदस्ती बसों में बैठाकर अलग-अलग स्थलों पर भेज दिया गया। पुलिस ने इसके बाद पहलवानों के अन्य सामान के साथ चारपाईं, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल की छत को हटा दिया। ऐसा लगता है कि पुलिस अब पहलवानों को दोबारा धरना स्थल पर आने की स्वीकृति नहीं देगी लेकिन इस संदर्भ में अभी कोईं आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।पुलिस ने पहलवानों को चेताया था कि वे संसद की तरफ नहीं जाएं लेकिन वे आगे बढ़े जिसके बाद झड़प हुईं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.