शाहजहांपुर में काले गेहूं की खेती की तरफ बढ़ रहा है किसानों का रझान

( 2824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 23 10:05

शाहजहांपुर में काले गेहूं की खेती की तरफ बढ़ रहा है किसानों का रझान

शाहजहांपुर जिले में किसानों का रझान काले गेहूं की खेती की ओर बढ़ रहा है। इस बार यहां के किसानों द्वारा भारी मात्रा में काले गेहूं का उत्पादन किया गया है। हालांकि, फायदे का सौदा होने के बावजूद स्थानीय स्तर पर बाजार की अनुपलब्धता यहां के किसानों को निराश भी कर रही है। शाहजहांपुर जिले में काले गेहूं की खेती अब प्रचुर मात्रा में होने लगी है। पूरे जिले के लगभग 250 एकड़ क्षेत्र में इसे उगाया गया है। स्थानीय प्रशासन भी किसानों को इस बेहद पोषक अनाज माने जा रहे गेहूं की खेती के लिये प्रोत्साहित कर रहा है। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने रविवार को पीटीआईं-भाषा को बताया कि जिले में काले गेहूं की पैदावार काफी बढ़ी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.