एफपीआई ने मई में अब तक शेयरों में 37,316 करोड़ डाले

( 2345 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 23 10:05

एफपीआई ने मई में अब तक शेयरों में 37,316 करोड़ डाले

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआईं) ने मईं में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 37,316 करोड़ रपये डाले हैं। मजबूत वृहद आर्थिक बुनियाद और शेयरों के उचित मूल्यांकन की वजह से भारतीय बाजारों के प्रति एफपीआईं का आकर्षण बढ़ा है। यह पिछले छह माह में एफपीआईं द्वारा शेयरों में किया गया सबसे अधिक निवेश है। इससे पहले उन्होंने नवंबर, 2022 में शेयरों में शुद्ध रूप से 36,239 करोड़ रपये निवेश किया था। मॉर्निगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशकप्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, आगे चलकर अमेरिका की ठ्ठण सीमा पर प्रस्ताव और घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार के लिए सकारात्मक साबित हो सकते हैं, जिससे विदेशी निवेशकों का प्रवाह बढ़ सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.