पाकिस्तान में 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

( 3615 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 23 10:05

पाकिस्तान में 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

पाकिस्तान के कईं हिस्सों में रविवार सुबह 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे दहशत फैल गईं और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ा। इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान का सीमावर्ती क्षेत्र था और यह 223 किलोमीटर की गहराईं में आया, जिसके चलते इसके विनाशकारी प्रभाव नहीं हुए। इस्लामाबाद, पेशावर, स्वात, हरिपुर, मलकंद, एबटाबाद, बाटग्राम, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, टेक्सलिया, पिंड दादान खान और देश के कईं अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोईं सूचना नहीं मिली है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.