बिडेन, मैकार्थी में त्रण सीमा बढ़ाने को लेकर समझौते पर सहमति

( 2234 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 23 10:05

बिडेन, मैकार्थी में त्रण सीमा बढ़ाने को लेकर समझौते पर सहमति

राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी के बीच शनिवार देर रात देश की वैधानिक ठ्ठण सीमा बढ़ाने पर सैद्धान्तिक सहमति बन गईं है। दोनों संघीय खर्च को सीमित करने और अमेरिका को संभावित चूक से बचाने के लिए समझौते पर तैयार हो गए हैं। हालांकि, इस समझौते तक पहुंचने के लिए जो रियायतें या शर्ते तय की गईं हैं उससे डेमोोट और रिपब्लिकन दोनों पक्षों के नाराज होने का खतरा है। वार्ताकारों ने रिपब्लिकन की खादृा टिकट के प्राप्तकर्ताओं के लिए काम की बढ़ती जरूरतों पर सहमति जताईं है, जिसपर डेमोोट ने हंगामा खड़ा किया है। पांच जून की समयसीमा से पहले संसद की मंजूरी के लिए दोनों पक्षों का इस समझौते पर सहमत होना जरूरी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.