सेंसेक्स में 629 अंक का उछाल

( 1969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 23 10:05

सेंसेक्स में 629 अंक का उछाल

घरेलू शेयर बाजार शुावार को लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहे और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से सेंसेक्स में 629 अंक का उछाल आया। वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों और विदेशी पूंजी का निवेश जारी रहने से बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों पर बीएसईं का मानक सूचकांक सेंसेक्स 629.07 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 62,501.69 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसमें एक समय 657.21 अंक तक की तेजी देखी गईं थी। एनएसईं का मानक सूचकांक निफ्टी भी 178.20 अंक यानी 0.97 प्रतिशत चढ़कर 18,499.35 अंक पर बंद हुआ। यह शेयर बाजारों में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। बृहस्पतिवार को भी सेंसेक्स 98.84 अंक चढ़ा था और निफ्टी में 35.75 अंक की बढ़त दर्ज की गईं थी। सेंसेक्स के समूह में शामिल तीस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 2.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गईं। सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों में भी बढ़त रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.