भारत के साथ व्यापारिक संबंध प्रभावित नहीं होंगे: टिम्मरमैन्स

( 2379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 23 10:05

भारत के साथ व्यापारिक संबंध प्रभावित नहीं होंगे: टिम्मरमैन्स

यूरोपीय संघ के जलवायु नीति प्रमुख फ्रांस टिम्मरमैन्स ने शुक्रवार को कहा कि ब्लॉक के प्रस्तावित कार्बन कर टैक्सा का भारत के साथ उसके व्यापार संबंधों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा और वह वि व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओा के नियमों का उल्लंघन करने वाला कोई कदम नहीं उठायेगा। यूरोपीय संघ इस्पात, सीमेंट, एल्युमीनियम, लोहा, उर्वरक, बिजली और हाइड्रोजन जैसे उच्च कार्बन उत्पादों पर 25 से 30 प्रतिशत का कार्बन आयात कर लागू करने की योजना बना रहा है। कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म सीएबीएमा, अक्टूबर से पेश होने की उम्मीद है। सीएबीएम यूरोपीय संघ की व्यापक जलवायु रणनीति का हिस्सा है जो सदस्य देशों को उनके कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.