महेश नवमी महोत्सव, कवि सम्मेलन आज

( 1622 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 23 01:05

हास्य, श्रृंगार रस के साथ गीतों की होगी मधुर प्रस्तुतियां

महेश नवमी महोत्सव, कवि सम्मेलन आज

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर द्वारा महेश नवमी महोत्सव -  2023 के आयोजनों की श्रृंखला में शनिवार को लोक कला मंडल पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।  

युवा संगठन अध्यक्ष आशीष अजमेरा ने बताया कि कवि सम्मेलन के सितारों के रूप में डॉ. हरिओम पंवार और अजय अंजाम वीररस से श्रोताओं में जोश भरेंगे तो वही लोकेश महाकाली, कानू पंडित और हिमांशु बवंडर हास्य रस के बवंडर में श्रोताओं को उड़ा ले जाएंगे। कवि मेघ श्याम मेघ जहां अपने गीतों से कवि सम्मेलन की शाम को गीतों की माला में पिरोयेंगे तो वही कवि सम्मेलन की एकमात्र महिला कवियत्री कविता किरण के श्रृंगार रस की किरणों से श्रोता चमक उठेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार के रूप में चिंतन जैन अपनी भूमिका निभाएंगे। 

सचिव दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कवि सम्मेलन में अतिथि रूप में समाज के रेखा- रमेश असावा, प्रेमलता- दिलीप मूंदड़ा, निर्मला - गोपाल काबरा, विमला अशोक बाहेती, जतन - नारायण असावा डॉ. राधेश्याम झंवर और संजय झंवर शिरकत करेंगे।

कवि सम्मेलन संयोजक प्रदीप कचौरिया और अंकुर चेचाणी ने बताया कि कवि सम्मेलन का शुभारंभ शाम 7:30 बजे से होगा, समाजजनों के साथ ही शहर की जनता के लिए प्रवेश पास द्वारा रखा गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.