70 वर्षीय मेजर सिंह को मिला 5 योजनाओं का लाभ

( 5713 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 23 01:05

70 वर्षीय मेजर सिंह को मिला 5 योजनाओं का लाभ

श्रीगंगानगर,  राजस्थान सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2023 से जिले में चलाये जा रहे राहत शिविरों, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान में अनेकानेक परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है। शिविरों के माध्यम से अब भी वंचित नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा गारंटी कार्ड देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
विजयनगर नगरपालिका परिसर में आयोजित राहत शिविर के दौरान गांव 52 जीबी निवासी 70 वर्षीय मेजर सिंह उपस्थित हुआ तथा शिविर प्रभारी को पंजीयन के लिये जनआधार कार्ड दिया। शिविर के दौरान मेजर सिंह को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु पशु बीमा योजना,, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ के गारंटी कार्ड दिये गये। मेजर सिंह ने बताया कि मेरे दो पुत्र हैं, दोनों ही अलग रहते हैं। ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलने से बुढ़ापे में पेंशन का सहारा होगा, वहीं पर अन्य योजनाओं के लाभ से जीवन जीने में मदद मिलेगी। मेजर सिंह ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। (फोटो मेजर सिंह)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.