महंगाई राहत केम्प की बदौलत भगवानारम मेघवाल के परिवार ने पाया 7 योजनाओं का लाभ

( 2226 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 23 10:05

महंगाई राहत केम्प की बदौलत भगवानारम मेघवाल के परिवार ने पाया 7 योजनाओं का लाभ

जैसलमेर, 26 मई/मुख्यमंत्री महोदय की पहल पर 24 अप्रेल से चलाए जा रहे महंगाई राहत केम्प लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहे है। कीता निवासी भगवानाराम के परिवार में योजनाओं के लाभ की झड़ी लग गई एवं उसे एक ही मंच के नीचे 7 योजनाओं का लाभ मिलने पर उसके परिवार में खुषियां छा गई एवं उसकों 7 योजनाओं में लाभ की गारंटी मिली। जैसे ही योजनाओं के लाभ का ज्ञात हुआ तो वह प्रफुल्लित मन से मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत के प्रति हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि मेरे जैसे गरीब किसानों को इन केम्पों से कितना बड़ा लाभ मिल रहा है।

भगवानाराम को गांव में केम्प लगने की जानकारी मिली तो वह सीधा ही कीता में लगे केम्प स्ािल पर पहुंचा एवं अपने जन आधार कार्ड पर मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना कृषि, मुख्यमंत्री निःषुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री ग्रमीण रोजगार गारंटी योजना के साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया।

56 वर्षीय भगवानाराम ने कहा कि इन योजनाओं की बदौलत मेरा बूढापा सुधर जाएगा एवं वह अपने परिवार का इन योजनओं योजनाओं का लाभ लेकर आसानी से भरण-पोषण कर पाएंगा। उसने कहा कि किसान के नाते प्रतिमाह 2000 यूनिट का निःषुल्क लाभ  मिलने पर उसे बहुत बड़ा सम्बल खेती के लिए लाभ मिलेगा, वहीं 100 यूनिट घर का बिल भी नहीं भरने से उसे मदद मिलेगी। भगवानाराम ने अन्तर्मन से संवेदनषील सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इन केम्पों की बदौलत मेरे जैसे गरीब किसानों को बहुत बड़ा तौहफा मिल रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.