नाले में बने अवैध निर्माणों पर राजेश डागा के निर्देश परचला नगर निगम की जे सी बी का पीला पंजा

( 3287 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 23 06:05

नाले में बने अवैध निर्माणों पर राजेश डागा के निर्देश परचला नगर निगम की जे सी बी का पीला पंजा

नाले में बने अवैध निर्माणों पर राजेश डागा के निर्देश पर चला नगर निगम की जे सी बी का पीला पंजा चला । नगर निगम कोटा दक्षिण में बरसात से पूर्व कोटा शहर में स्थित समस्त छोटे बड़े नालों की सफाई करवाई जा रही है। बरसात से पूर्व नालों की सफाई चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से करवाई जाती है। नगर निगम कोटा नालों की सफाई के लिए अलग से टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सफाई करवाई जाती रही है।

 *राजीव अग्रवाल महापौर एवं राजेश डागा अतिरिक्त आयुक्त* ने नालों की सफाई का संयुक्त निरीक्षण किया गया था ,जिसमें नालों की सफाई में अवरोध बने हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाए जाने के आदेश संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक को दिए गए थे।

राजेश डागा अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि नालों की सफाई निरीक्षण में संतोषी नगर नाले में कुछ मकान मालिकों द्वारा अपने मकानों के पीछे 20-30 फुट तक अतिक्रमण कर दुकानें,दीवारें,टीनशेड लगा रखे थे ।इसके कारण नालों की सफाई में परेशानियां उत्पन्न हो रही है। पूर्व में अतिरिक्त आयुक्त ने सभी नालों में हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए थे।

उक्त  संतोषी नगर नाले के निर्माण को कनिष्ठ अभियंता पूजा राठौड़,स्वास्थ्य निरीक्षक अर्जुन और अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अवैध निर्माण को चिन्हित कर आज अतिरिक्त आयुक्त के निर्देशों की पालना में उक्त अवैध अतिक्रमण को तोड़कर नाले में बन रहे व्यवधान को दूर कर नाले की सफाई करवाई।अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी की नहीं सुनी गई । केवल टीनशेड स्वयं हटाने का लिखित में देने पर दो दिन की मोहलत दी गई ।

 *राजीव अग्रवाल महापौर नगर निगम कोटा दक्षिण* ने बताया कि बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई करवाई जा रही है आम नागरिकों से अपील की जाती है कि नालों में अवैध अतिक्रमण नहीं किया जावे नालों में हो रहे अवैध अतिक्रमण होने के कारण बरसात में निचली बस्तियों में पानी भराव की समस्या उत्पन्न होती है इससे आम नागरिकों के मकानों में अत्यधिक नुकसान होता है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.