*किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट ने दिखाई ,दी केरल स्टोरी*

( 2436 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 23 05:05

*किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट ने दिखाई ,दी केरल स्टोरी*

नगर की 300 छात्राओं एवं महिलाओं को किशोरी श्याम ट्रस्ट ने दी केरला स्टोरी निशुल्क दिखाइ ।इसका उद्देश्य उन्हें अपने सनातन धर्म के प्रति जागृत कर किसी के चंगुल में ना फसना बताया। जिस तरह की  कहावत है की *पानी पीना छानकर रिश्ता करना जानकर*इसलिए अपना जीवनसाथी चुनने से पूर्व पूरी जानकारी लेना हर छात्रा को होनी चाहिए ।ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती मंजू सचान ने बहनों को बतलाया की आपके किसी भी कार्य से आपके माता पिता को नीचे ना देखना पड़े और दुखी ना होना पड़े ऐसा ही हमें जीवन में करना चाहिए ।श्रीमती अंजू सोनी ने छात्राओं को अपने सनातन धर्म के बारे में भी सदैव जानकारी लेते रहना चाहिए ताकि कोई और उन्हें बहला फुसला न सके। श्री अभिषेक जीने कार्यक्रम पूर्व हनुमान चालीसा पाठ करा कर लघु हनुमान चालीसा वितरित कराई ।डॉ पी सी जैन ने कहा व्यक्ति को जीवन में दो ही बार सोचना पड़ता है एक बार अपना व्यवसाय चुनना और दूसरी बार अपना जीवनसाथी इन दोनों समय सदैव सतर्क रहना चाहिए ।भोपाल सिंह जी  रांका और उनके सहयोगी उन्हें सभी छात्राओं एवं बहनों को उपरणा पहनाकर स्वागत किया।

मंजू सचान(अध्यक्ष)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.