224 बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्रॉप्स  -नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर लगाया

( 2509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 23 04:05

224 बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्रॉप्स   -नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर लगाया

श्रीगंगानगर। राजकीय आयुर्वेद औषधालय, आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस सैण्टर नेतेवाला परिसर में 12वां नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर लगाया गया, जिसमें 0 से 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन ड्रॉप्स पिलाई गयी। प्रभारी वैद्य विनोद शर्मा ने बताया कि यह स्वर्णप्राशन पुष्य नक्षत्र के अवसर पर नि:शुल्क करवाया जाता है। जिससे बच्चों में बुद्धि का विकास, दिमाग तेज, शरीर के सम्यक विकास, बार-बार रोग ना होना आदि लाभ हैं। यह शिविर प्रात 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित गया। जिसमें 0 से 10 वर्ष तक के 224 बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्रॉप्स पिलाई गयी। इस अवसर पर औषधालय लाधुवाला के प्रभारी डॉ. दलीप कुमार, डॉ. हिमानी शर्मा, सोहनखान भाटी, ओम चौहान, अनिल मारोता, रामकुमार, केदारनाथ, कृष्णलाल, आशा सहयोगिनी श्रवणी देवी, सुमन वर्मा, कैलाश देवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.