विधायक परमार ने गरनालाकोटडा शिविर का किया निरीक्षण

( 2022 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 23 16:05

विधायक परमार ने गरनालाकोटडा शिविर का किया निरीक्षण

 खेरवाड़ा विधायक डॉ.दयाराम परमार ने गुरुवार को उपखण्ड ऋषभदेव की ग्राम पंचायत गरनालाकोटडा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप स्थल पर विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर पहुंचकर दी जा रही सेवा-सुविधाओं की जानकारी ली और ग्रामीणों से संवाद करते हुए सरकार के इस कार्यक्रम का शत-प्रतिशत लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक ने पंजीकृत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड ने शिविर की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर ऋषभदेव प्रधान केसर देवी मीणा समाजसेवी रुपलाल मीणा, गणेश मीणा, तहसीलदार श्यामसिंह चारण आदि उपस्थित रहे।
डा.परमार ने उपखण्ड नयागांव की ग्राम पंचायत चितौडा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का जायजा लेते हुए लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के साथ अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री व्यक्तिगत लाभ की दस मुख्य योजनाओं का जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी विजेश पण्डया ने शिविर की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया शिविर में सीएम गारंटी कार्ड के अलावा 52 शुद्धिकरण, 44 नामान्तरण, 32 नकल एवं 28 जाति मूल प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.