समाजसेवी नवल सिंह चुंडावत ने लाभार्थियों को सौंपे सीएम गारटी कार्ड

( 3167 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 23 16:05

शिशवी कैंप में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

समाजसेवी नवल सिंह चुंडावत ने लाभार्थियों को सौंपे सीएम गारटी कार्ड

 राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर ग्रामीण व जरूरतमंद जागरूकता के साथ शिविर स्थल पर पहुंच रहा है और सरकार के इस अभियान का लाभ लेते हुए मुख्यमंत्री, सरकार व स्थानीय प्रशासन का आभार जता रहा है। इसी कड़ी में जिले की कुराबड़ पंचायत समिति की शिशवी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस शिविर में राहत पाने उमड़ी लोगों की भीड़ में समाजसेवी नवल सिंह चुंडावत ने आज दिनभर कैंप स्थल पर स्वैच्छिक सेवाएं देते हुए लोगों को विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण में मदद करते हुए खुद अपने हाथों से गारंटी कार्ड सौंप कर राज्य सरकार की इस सौगात के लिए बधाई भी दी।
चुण्डावत ने राहत का साथ सेवा का संदेश देते इस कैम्प में ग्रामीणों को सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान की जानकारी देते हुए कामधेनु योजना, गैस सिलेंडर, घरेलू बिजली कनेक्शन, कृषि बिजली कनेक्शन, बिजली फ्री, निशुल्क फूड किट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा, नरेग योजना का लाभ प्रदान किया और ग्रामीणों से आह्वान किया वे इस कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.