सेंगोल स्थापित करने का निर्णय ऐतिहासिक क्षण: नड्डा

( 2312 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 23 06:05

सेंगोल स्थापित करने का निर्णय ऐतिहासिक क्षण: नड्डा

नई संसद भवन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने को लेकर के भले ही कईं विपक्षी दल विरोध स्वरूप कार्यंव्रम मे ना जाने का ऐलान कर रहे हो लेकिन सत्ताधारी दल का विपक्षी दलों के विरोध का कोईं खास असर नहीं दिख रहा है। भाजपा ने जहां विपक्षी दलों के इस विरोध को अनावश्यक बताया है वहीं दूसरी तरफ पाटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजदंड का प्रतीक सेंगोल के नए संसद भवन में स्थापित किए जाने के पैसले का स्वागत किया है। भाजपा अध्यक्ष ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री को बधाईं देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नए संसद भवन में पवित्र सेंगोल स्थापित करने का निर्णय एक ऐतिहासिक क्षण है। पवित्र सेंगोल राष्ट्रीय महत्व का है और ऐतिहासिक महत्व रखता है। यह पहली बार जवाहरलाल नेहरू द्वारा 14 अगस्त, 1947 को श्री राजेंद्र प्रसाद जैसे नेताओं की उपस्थिति में, विशेष रूप से तमिलनाडु से आए पुजारियों से प्राप्त किया गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.