आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज के सानिध्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया शिलान्यास

( 2483 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 23 14:05

आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज के सानिध्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया शिलान्यास

 श्री आदिनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर में श्री दिगम्बर जेन ग्लोबल महासभा, मुम्बई में बनाये जाने वाले ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ जेनोलोजी एंड प्राकृत भवन का भव्य शिलान्यास आलोक स्कूल सेक्टर 11 में आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज सत्संग के सानिध्य में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।
श राष्ट्रीय अध्यक्षएवं संस्थापक ट्रस्टी जमनालाल हपावत मुम्बई ने अपने स्वागत उद्बोधन में गलोबल इंस्टीटय़ूट ऑफ जैनोलॉजी एण्ड प्राकृत भवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी
समारोह में पावन सानिध्य वात्सल्यवारिधी पंचम पट्टाचार्य श्री वर्धमानसागरजी महाराज ससंघ, पीठाधीश स्वस्ति श्री रविन्द्रकीर्ति स्वामीजी हस्तिनापुर का मिला। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे। संहितासूरी प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन धरियायावदके निर्देशन में कार्यसम्पादित हुआ। समारेह के प्रेरणा स्त्रोत स्व. निर्मलकुमारसेठजी (बाबूजी) रहे। समारोह में विधायक ग्रामीण फूलसिंह मीणा, पूर्वसांसंद रघुवीर मीणा, दिनेश खोडनिया,  इन्द्रवर्धनत्रिवेेदी कुलपति मोहनलाल सुखाडिय़ा विवविद्यालय उदयपुर, अशेक पाटनी आरके मार्बल, शांतिलाल वेलावत अध्यक्ष सकल दिगम्बर जैन समाज उदयपुर, विधायक फूल सिंह मीणा, विधायक प्रीति शक्तावत, सज्जन कटारा, विवेक कटारा, पारस सिंघवी उप माहपोर उदयपुर एवं ताराचन्द जेन निर्माणसमिति अध्यक्ष मौजूद रहे।। सम्माननीय अतिथियों में सीआर देवासी, प्रो. सी.आर. सुथार, इंजि. राकेश जैन के साथ ही शिलान्यासकर्ताओं में हुलासजी, महावीरजी, धर्मेन्द्र सेठी परिवार दिल्ली, प्रदीप जैन, जम्बू प्रसाद, संजय पाटील, कमल- निशीजी, प्रदीप- प्रतिभा एवं सुरेश हिंसावत मुम्बई थे। समारोह में आमंत्रित विद्वगणों में डॉ. प्रेमसुमन जेन, उदयचन्द जेन, हुकमचन्द जैन, जिनेन्द्र कुमार जैन, श्यामलाल गोदावत, डॉ. ज्योति बाबू जैन, डॉ. सुमत कुमार जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहंे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.