माहेश्वरी प्रीमियर लीग पर माहेश्वरी मूवर्स का कब्जा, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिखा खिलाड़ियों का जोश

( 4204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 23 05:05

माहेश्वरी प्रीमियर लीग पर माहेश्वरी मूवर्स का कब्जा, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिखा खिलाड़ियों का जोश

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन, उदयपुर की ओर से महेश नवमी महोत्सव - 2023 के आयोजनों की श्रृंखला में रविवार को शोभागपुरा 80 फिट रोड स्थित द कोर्टयार्ड में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
युवा संगठन के खेल मंत्री सुनील झंवर और धीरज धुप्पड़ ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और महिला वर्ग में, 50 मीटर रेस, मेंढक रेस, चम्मच रेस, कुर्सी रेस, रिले रेस व अन्य प्रतियोगिताए हुई। समाज के युवा-महिलाओं-पुरुषों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को सुचिता काबरा एवं प्रभा काबरा सहित संगठन के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया।

12 टीमो ने खेला वॉलीबॉल लीग

संगठन सचिव दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार शाम को माहेश्वरी वॉलीबॉल लीग का आगाज उद्घाटनकर्ता डॉ. बसंतीलाल बाहेती की उपस्थिति में हुआ। कुल 12 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया और हार-जीत से परे सामाजिक सौहार्द के रूप में इसे खेलते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। वॉलीबॉल के यह मुकाबले देर रात तक चले इस दौरान मैदान के बाहर एकत्र समाजजनों की भी भारी संख्या में मौजूदगी रही जो हर गोल पर जहा तालियाँ बजाकर उत्साह करते रहे तो वही खिलाड़ियों की गलती पर हूटिंग करते हुए नजर आए।

*एमपीएल पर माहेश्वरी मूवर्स ने जमाया कब्जा*

युवा संगठन अध्यक्ष आशीष अजमेरा ने बताया कि महेश नवमी 2023 महोत्सव के आगाज में 18 मई को शुरू 3 दिवसीय माहेश्वरी प्रीमियर लीग का समापन शनिवार मध्यरात्रि को हुआ। लीग में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमो को पछाड़ते हुए विजेता का खिताब मोहित मूंदड़ा की माहेश्वरी मूवर्स टीम के नाम रहा तो वही यश असावरा की टीम माहेश्वरी लॉयंस ने उप विजेता की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.