भव्य घट यात्रा के साथ पंचकल्याणक प्रतिेष्ठा महोत्सव शुरू

( 1965 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 23 02:05

भव्य घट यात्रा के साथ पंचकल्याणक प्रतिेष्ठा महोत्सव शुरू

उदयपुर। वात्सल्य वारिधि आचार्य शिरोमणि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज सतसंघ के सानिध्य में श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति उदयपुर के तत्वाधान में सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर की ओर से आयोजित किये जा रहे पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के मंगल कार्य के प्रथम दिन की शुरूआत आज भव्य घट यात्रा के साथ हुई।  
आदिनाथ मंदिर से श्री जी का रथ, ग्यारह घोड़े, तीन हाथी व अड़तीस बग्घी व आचार्य संघ के सानिध्य में भव्य घट यात्रा सेक्टर ग्यारह के प्रमुख मार्गाे से होकर ठीक आठ बजे आलोक स्कूल प्रांगण में बनायी गई अयोध्या नगरी के पांडाल में पहुँची।
आचार्य संघ के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य हँसमुख जैन के मंत्रोचार के साथ झंडारोहण शान्तिलाल वेलावत परिवार द्वारा,पांडाल उदघाटन अशोक शाह परिवार, मंडप उदघाटन फ़तहलाल पंचोली परिवार द्वारा किया गया। मंगल कलश स्थापना का लाभ संदीप कोठारी परिवार एवं अखंड दीप प्रज्वलन का लाभ भूपेन्द्र कुमार चौधरी परिवार ने प्राप्त किया। तत्पश्चात धर्मसभा आयोजित की गई।
आचार्यश्री के पद्प्रक्षालन का लाभ भगवतीलाल विनोद रजावत परिवार व शास्त्र भेंट का पुण्यार्जन श्रीमती मंदोदरी बोहरा ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर आचार्यश्री ने तीर्थंकर प्रभु के गर्भ कल्याणक के बारें में विस्तार से बताया व आशीर्वचन प्रदान किये।
दोपहर की सभा में तीर्थंकर बालक के माता की गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गोद भराई का पुण्य लाभ मोनिका अंकित बोहरा ने प्राप्त किया। शाम को श्रीजी व आचार्यश्री की आरती का लाभ सौधर्म परिवार जमनालाल हपावत परिवार ने प्राप्त किया।
रात्रि में उमेश एण्ड पार्टी द्वारा तीर्थंकर बालक के गर्भ कल्याणक का शानदार मंच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.