डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोहली के विकेट पर रहेगी आस्ट्रेलिया की नजरें : पोंटिंग

( 3429 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 23 10:05

डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोहली के विकेट पर रहेगी आस्ट्रेलिया की नजरें : पोंटिंग

आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले वि टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर आस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी चूंकि उसका आत्मविश्वस आईंपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बहै। सात जून से इंग्लैंड के ओवल पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आईंसीसी वि टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पूर्वावलोकन के मौके पर आस्ट्रेलिया के सफलतम पूर्व कप्तान ने कहा , एक महीने पहले बेंगलोर में आईंपीएल मैच के दौरान मेरी विराट से बात हुईं और उसने बताया कि वह महसूस कर रहा है कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया है। कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में आईंपीएल में अपना छठा शतक जड़ा और अब तक 13 मैचों में 538 रन बना चुके हैं। वि टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा के अनावरण के मौके पर पोंटिंग ने कहा , मुझे यकीन है कि आस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें उसके विकेट पर होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.