जिला युवा उत्सव 10 जून को

( 1799 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 23 15:05

जिला युवा उत्सव 10 जून को

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन 10 जून को पेसिफिक विश्वविद्यालय प्रतापनगर में होगा। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा शक्ति से जनभागीदारी के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना एवं प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण पर रोशनी डालना है। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला (पेंटिंग), स्वलिखित कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5000, 2000 और 1000 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह, सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 5000, 2500 और 1250 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह व कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश 1000, 750 और 500 की पारितोषिक राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
आवेदन 29 तक :
इस आयोजन में भाग लेने वाले युवा प्रतिभागियों को 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस संबंध में इच्छुक प्रतिभागी नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय या सम्पर्क सूत्र 9610239431 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.