बांसवाड़ा की शिक्षिका ऊषा पण्ड्या को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

( 5560 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 23 06:05

बांसवाड़ा की शिक्षिका ऊषा पण्ड्या को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

/बांसवाड़ा की शिक्षिका श्रीमती ऊषा पण्ड्या को नवाचार के क्षेत्र में राज्यस्तर पर सम्मानित किया गया है। शिक्षा विभाग के विद्या अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उनके द्वारा सृजित प्रोजेक्ट राज्यस्तर पर चयनित होने पर एनसीईआरटी, नई दिल्ली एवं राजस्थान शैक्षिक अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में निदेशक श्रीमती कविता पाठक, अतिरिक्त निदेशक श्री शिवजी गौड़, उप निदेशकश्री कमलेन्द्र सिंह राणावत, आईसीडीएस एससीएफ समन्वयक श्री सुबीर शुक्ला सहित प्रशिक्षणार्की और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अमृत महोत्सव संभागी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा जिले के घाटोल ब्लॉक अन्तर्गत राउप्रावि हेरपाडा (कुवानिया) की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऊषा पण्ड्या शैक्षिक उत्थान एवं उन्नयन के क्षेत्र में बहुआयामी नवाचारों की सर्जक के रूप में जानी जाती हैं और उनके कई नवाचारी अभिनव प्रयोगों को जिले एवं राज्य स्तर पर तथा शैक्षिक विकास से संबंधित क्षेत्रों में काफी सराहा गया।

शिक्षा विभागीय योजना ‘‘शिक्षा के बढ़ते कदम’’ में भी बांसवाड़ा जिले की एक मात्र डिजिटल दक्ष के रूप में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के साथ उनके द्वारा निर्मित वीडियो को ‘शिक्षा के बढ़ते कदम’ एप में राजस्थान भर के शिक्षकों द्वारा देखा गया और इसकी शिक्षा जगत में काफी सराहना भी हुई। एक के बाद एक नित नूतन एवं विशिष्ट नवाचारों की वजह से उनकी ख़ास पहचान रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.