शाह महमूद कुरैशी हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार 

( 1999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 23 09:05

शाह महमूद कुरैशी हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार 

पाकिस्तान में हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहायक एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने ‘हिंसक प्रदर्शन को भड़काने' तथा शांति को खतरे में ड़ालने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है तथा देश की राजधानी और तीन प्रांतों में सेना बुलानी पड़़ी है । कुरैशी की पाकिस्तान तहरीक–ए–इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गये एक वीडि़यो में सादे कपड़़ों में कुछ लोग उन्हें ले जाते हुए दिख रहे हैं और वह हिरासत में लिए जाने वाले स्थान से रवाना होने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं।   पीटीआई ने दावा किया कि इस्लामाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़़के कुरैशी को गिरफ्तार किया तथा उन्हें एक ‘अज्ञात स्थान' पर ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक पीटीआई नेता कुरैशी‚ असद उमर‚ फवाद चौधरी‚ जमशेद इकबाल चीमा‚ फलकनाज चित्राली‚ मुसर्रत जमशेद चीमा और मलीका बुखारी को गिरफ्तार किया गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.