वैशाखी पूर्णिमा को श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 102 वां आविर्भाव दिवस 

( 3664 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 23 08:05

वैशाखी पूर्णिमा को श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 102 वां आविर्भाव दिवस 

  आगामी वैशाखी पूर्णिमा, शुक्रवार, 5 मई 2023 को आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक, प्रउत प्रणेता, नव्यमानवतावादी, माइक्रोवायटा मनीषी, प्रभात संगीत रचयिता, श्री श्री आनंदमूर्ति जी उर्फ़ श्री प्रभात रंजन सरकार का 102 वां जन्मदिवस आनंद मार्ग प्रचारक संघ, उदयपुर डायोसिस यूनिट की तरफ से शुक्रवार को टेकरी-मादरी रोड पर स्थित जागृति में प्रातः पांच बजे गुरु सकाश, पांचजन्य के पश्चात 'बाबा नाम केवलम' अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र पर नगर कीर्तन, शंख ध्वनि, प्रभात संगीत, मिलित ईश्वर प्रणिधान, वर्णाध्यन, स्वाध्याय, आनंद वाणी पाठ के साथ मनाया जायेगा.

भुक्ति प्रधान डॉ. एस. के वर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत दोपहर में श्री श्री आनंदमूर्ति जी के रहस्यमयी व्यक्तित्व और उल्लेखनीय कृतित्व विषय पर परिचर्चा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमे तांडव, कौशिकी, योगासन अभ्यास तथा दर्शन शास्त्र, नीति शास्त्र और मार्गगुरु के अवदानों से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जायेगा और विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम के अंत में आवर्त कीर्तन, धर्म चक्र, गुरु पूजा, स्वाध्याय और मिलित भोजन का आयोजन किया जायेगा. उदयपुर डायोसिस यूनिट के साथ ही संभाग की अन्य यूनिट्स यथा भिंडर, कानोड़, खेताखेड़ा, सलूम्बर आदि में भी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा जिसमे नारायण सेवा, वृक्षारोपण, अखंड कीर्तन का आयोजन होगा. 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.