महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023

( 6283 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 23 04:04

महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023

राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद् क्षेत्र में दिनांक 24 अप्रेल से 30 जून 2023 तक वार्ड अनुसार 4 स्थानों पर स्थाई एवं 1 स्थान पर अस्थाई शिविर आयोजित किये जा रहे है। इनमें पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। आज दिनांक 27/4/2023 को श्री जगदीश राज श्रीमाली, उपाध्यक्ष महोदय (माननीय राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) राजस्थान श्रम सलाकहार मण्डल, राजस्थान, जयपुर एवं प्रभारी जिला बांसवाड़ा द्वारा केशव सामुदायिक भवन स्थिति महंगाई राहत केम्प का निरीक्षण किया गया एवं कहां कि आमजन को उनके अधिकारों, जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य है। मंत्री महोदय द्वारा बताया कि राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में 10 जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाएं है,
1. गैस सिलेंडर योजना 2. घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क, 3. कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क 4. मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 5. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, 7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, 8. राजस्थान पालनहार योजना, 9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए, 10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए, 11. पशुपालकों को 40 हजार रुपए का पशु बीमा पात्र लाभार्थी केम्प स्थल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ प्राप्त कर सके। इस अवसर पर नगर परिषद् सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य एवं पार्षद श्रीमती देवबाला राठौड़, वार्ड पार्षद, श्री विक्की सिंघानी, श्री सुरेश कलाल, श्री प्रहलाद सिंह राव एवं पार्षदगण उपस्थित थे। दिनांक 27/4/2023 तक 5 स्थानों पर शिविर में कुल 3364 परिवार का रजिस्ट्रेशन विभिन्न योजनाओं में किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.