संस्कृतभारती की जिला गोष्ठी नए दायित्व घोषणा के साथ हुई सम्पन्न

( 2775 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 23 04:04

संस्कृतभारती की जिला गोष्ठी नए दायित्व घोषणा के साथ हुई सम्पन्न

संस्कृतभारती की जिला गोष्ठी शिवालय जामर कोटडा रोड स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें नए दायित्व की घोषणा के साथ होने वाले विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा व रूपरेखा तय की गई।
इस अवसर पर महानगर मंत्री 
डॉ.हिमांशु भट्ट ने अखिल भारतीय स्तर पर सुनिश्चित वार्षिक योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी दी कि अप्रैल मई मास में संपर्क अभियान के साथ 29 मई से 1 जून जोधपुर में क्षेत्र का संस्कृत भाषा बोधन वर्ग का आयोजन, 10 जून से 15 जून  संस्कृत कुटुंब वर्ग, जुलाई मास में सरल संस्कृत परीक्षा व संभाषण संदेश ग्राहक निर्माण योजना, अगस्त में संस्कृत सप्ताह, सितंबर में जनपद सम्मेलन अक्टूबर में अखिल भारतीय गोष्ठी  नवंबर में सरल संस्कृत परीक्षा आयोजन, दिसंबर में प्रांत स्तरीय संस्कृत संभाषण वर्ग व गीता जयंती जनवरी में पत्राचार द्वारा संस्कृत अभियान, फरवरी में अखिल भारतीय समीक्षा गोष्ठी व प्रवास योजना, मार्च में नूतन वर्ष कार्यक्रम संपर्क अभियान एवं समीक्षा गोष्ठी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
विभाग सह संयोजक दुष्यंत नागदा ने बताया कि संपर्क अभियान में विभिन्न सामाजिक आर्थिक दृष्टिकोण से संस्कृत संभाषण व संस्कृत गृह निर्माण, साप्ताहिक मिलन पत्राचार द्वारा संस्कृत पाठ्यक्रम , सरल संस्कृत परीक्षा, संस्कृत संभाषण वर्ग पर जोर देने की दृष्टि से साप्ताहिक मिलन संभाषण कक्षा आदि की योजना बनाई गई।
इस अवसर पर प्रांत मंत्री परमानंद शर्मा की अनुमति से प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ यज्ञ आमेटा ने नए दायित्वों की घोषणा की जिसमे
डॉ भगवती शंकर व्यास जिला संरक्षक
संजय शांडिल्य महानगर अध्यक्ष, 
डॉ हिमांशु भट्ट महानगर मंत्री,
कुलदीप जोशी सह जिला मंत्री, 
डॉ रेनू पालीवाल प्रांत विद्वत परिषद प्रमुख, 
भूपेंद्र शर्मा महानगर संपर्क प्रमुख,
सुदर्शन शर्मा नगर संयोजक आदि बनाए गए।
   बैठक में मुख्य रूप से विभाग संयोजक दुष्यंत नागदा, विभाग सह संयोजक नरेंद्र शर्मा, 
प्रांत श्लोक उच्चारण केंद्र प्रमुख मानाराम, महानगर प्रचार प्रमुख रेखा सिसोदिया, जिला मंत्री मुकेश कुमावत, महानगर प्राचार प्रमुख मंगल जैन सह प्रमुख चैन शंकर आदि उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.