फिल्ड क्लब के नव निर्वाचित सदस्य सम्मानित

( 2093 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 23 09:04

फिल्ड क्लब के नव निर्वाचित सदस्य सम्मानित


उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स और रोटरी क्लब पन्ना द्वारा प्रतापनगर स्थित होटल ब्लू फेदर में आज आयोजित कार्यक्रम में फिल्ड क्लब के नव निर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया फिल्ड क्लब के चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से जीतकर आए सभी महारथियों को जार सम्मान से सम्मानित किया गया। जार का अर्थ योद्धा होता है और ये सभी भी लोकतंत्र में चुनाव रूपी युद्ध जीते थे, ऐसे में सभी सदस्यों को सम्मानित कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी गई।
रोटरी क्लब पन्ना अध्यक्ष महेश सेन ने बताया कि इस अवसर पर उपाध्यक्ष राकेश चोरड़िया, सचिव उमेश मनवानी, कोषाध्यक्ष कमल मेहता, कार्यकारी सदस्य अभिषेक कालरा, गौरव सिंघवी, अमित कोठारी, कविता कुमावत, ध्रूवी नलवाया, जितेश वनवरिया और भानुप्रताप सिंह को सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.