अक्षय तृतीया पर सोजतिया ज्वैलर्स पर हुई जमकर खरीदारी

( 3952 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 23 02:04

अक्षय तृतीया पर सोजतिया ज्वैलर्स पर हुई जमकर खरीदारी

उदयपुर। पिछले कुछ समय से सोने और चांदी के भावों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। भाव लगभग 8 से 10 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम अधिक है लेकिन इसके बावजूद आज बाजार को देखकर सोने चांदी के भावों में आई तेजी का असर कम से कम आज के दिन तो नहीं लगा। आज बाजार पूरी तरह अक्षय तृतीया के माहौल से गुलजार  रहा।
सोजतिया ज्वेलर्स के निदेशक डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया की अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी की खरीदारी पर यह माना जाता है की ग्राहक साक्षात देवी लक्ष्मी को  पूरी श्रद्धा के साथ  अपने घर ले जा रहे है।
सोजतिया ने बताया कि सोने चांदी के भावों में निकट भविष्य में बहुत ज्यादा कमी नजर नहीं आती। इसके पीछे कई कारण रहे हैं जिनमें अमेरिकन बैंकों की स्थिति, डॉलर इंडेक्स, रूस यूक्रेन युद्ध, चीन तथा ताइवान संबंध तथा भारत सहित कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की जबरदस्त खरीदारी भी सोने के भाव को बढ़ा रही है। जहां तक चांदी का सवाल है इंडस्ट्रियल डिमांड भी चांदी की रेट को लगातार बढ़ा रही है।
धु्रव सोजतिया ने बताया कि अक्षय तृतीया पर लोगों के उत्साह को देखकर ऐसा लगा की ग्राहक अब सोने की बढ़ी हुई कीमतों को भले ही बेमन से कहें ,लेकिन स्वीकार कर चुके हैं। नेहल सोजतिया ने बताया की सोजतिया ज्वेलर्स पर हॉलमार्क ज्वेलरी, आइटम हॉलमार्क ज्वेलरी   एच यू आई डी, लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन कुंदन, पोलकी  डायमंड तथा कलकती ज्वेलरी में ग्राहकों द्वारा पसंद किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.