अब आयुष भी चिरंजीवी में होगा शामिल" से यूनानी चिकित्सा जगत उत्साहित : डॉ. लियाकत अली मंसूरी

( 5016 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 23 10:04

के डी अब्बासी

अब आयुष भी चिरंजीवी में होगा शामिल" से यूनानी चिकित्सा जगत उत्साहित : डॉ. लियाकत अली मंसूरी

             "अब आयुष भी चिरंजीवी में शामिल होगा " यह कथन जेईसीसी में 4 दिवसीय आरोग्य मेले के शुभारम्भ के दौरान माननीय आयुष मंत्री श्री सुभाष गर्ग जी के हैं । डॉ. गर्ग ने यह भी कहा है कि आयुष के क्षेत्र में राजस्थान देश में अव्वल आया है । आयुष में चिरंजीवी योजना से समस्त यूनानी चिकित्सकों में खुशी की लहर है और सभी यूनानी चिकित्सक इस योजना का स्वागत करते हैं । श्री सुभाष गर्ग जी ने यह भी घोषणा करते हुए कहा है कि हर ज़िले में एक ही छत के नीचे इंटीग्रेटेड कॉलेज के साथ अस्पताल खोलने पर ही पारम्परिक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का लाभ मिलेगा एवं अनुपात यदि 60 : 40 रहे तो हर ज़िले में आयुष कॉलेज खुल सकता हैं । राजस्थान सरकार हर पंचायत स्तर पर आयुष आधारित चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने एवं इसके प्रसार  की दिशा में काम कर रही हैं । श्रीमान आयुष मंत्री जी ने यह भी माना हैं कि आज के युग में आयुष पद्धति एलोपैथ के सामने नए विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं क्योंकि राजस्थान सरकार  निरोगी संकल्पना को साकार करने की दिशा में आयुष पद्धति को लगातर बहुत बढ़ावा दे रही हैं जिसके परिणामस्वरुप आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा के प्रति लोगों का रुझान पहले से बहुत अधिक बढ़ा है। 

            माननीय आयुष मंत्री श्री डॉ. सुभाष गर्ग महोदय जी से राजस्थान के सभी यूनानी चिकित्सकों का अनुरोध है कि यूनानी चिकित्सा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने के कारण आरजीएचएस एवं चिरंजीवी योजनाओं में प्राइवेट यूनानी चिकित्सालयों को भी अपने पैनल में शामिल कराने का श्रम करें ताकि लोग यहां भी यूनानी चिकित्सा की सेवाऐं ले सके । हिजामा थैरेपी , हैपेटाइटिस और कई अन्य उपचारों में मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकताएं पड़ती हैं । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.