डॉ. अमित व्यास आईएमए अध्यक्ष, डॉ. दर्शन गौतम सचिव निर्वाचित  

( 5574 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 23 06:04

के डी अब्बासी

डॉ. अमित व्यास आईएमए अध्यक्ष, डॉ. दर्शन गौतम सचिव निर्वाचित  

कोटा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा शाखा (आईएमए) के चुनाव में सर्वसम्मति से डॉ. अमित व्यास को आईएमए  कोटा का अध्यक्ष बने, वहीं डॉ.दर्शन गौतम को सचिव बने। इसी क्रम में उपाध्यक्ष डॉ. केवल कृष्ण डंग, संयुक्त सचिव डॉ. कौशल गौतम, डॉ. रमेश मालव को बनाया गया है। इसी तरह कोषाध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता को निर्वाचित किया गया। डॉ. व्यास को अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोटा शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. अमित व्यास ने कहा कि चिकित्सकों की हरसंभव मांग को उचित मंच पर उठाया जाएगा साथ ही आगामी समय में सेमीनार के माध्यम से आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी वहीं सामाजिक सरोकार के कार्य कराए जाएंगे। सचिव डॉ. दर्शन गौतम ने कहा कि आईएमए द्वारा सर्वसम्मती से कार्य को आगे बढाया जाएगा। आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अभिलाषा किंकर, डॉ. तनय शर्मा, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. योगेश कुमार गौतम, डॉ. शिल्पी राठौर पटेल को बनाया गया है। स्टेट वर्किंग कमेटी में डॉ. सुनीता योगी, डॉ.राहुल देव अरोड़ा, डॉ.नवनीत कुमार नागर, डॉ.रवि वाया, डॉ. वरुण मालू, डॉ.रितेश जैन, डॉ.राजश्री दीपक गोहदकर, डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर, डॉ. मीनाक्षी शारदा, डॉ अनुराग मेडतवाल डॉ. राजकृष्ण गोयल को बनाया गया है। इसी तरह सेंट्रल वर्किंग कमेटी में डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ अमित देव, डॉ. मोहन मंत्री, डॉ नवनीत बागला, डॉ.वीरेश वीरवाल, डॉ एचएन मखीजा, डॉ विजय न्याति, डॉ. कौशल माहेश्वरी, डॉ. एडी खिलजी, डॉ जुजर अली, डॉ राजेंद्र चंदेल, डॉ. जेके सिंघवी, डॉ. अविनाश बंसल को बनाया गया है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.