हानिकारक पॉप आयल को प्रतिबन्धित करने की मांग

( 7587 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 23 04:04

हानिकारक पॉप आयल को प्रतिबन्धित करने की मांग

भीलवाड़ा - भारतीय किसान संघ भीलवाडा के जिलाध्यक्ष भैरूलाल आचार्य ने जानकारी देकर बताया कि आज भारतीय किसान संघ के शिष्टमंडल ने भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिला कलेक्टर भीलवाडा के माध्यम से ज्ञापन देकर आपदा अनुदान राशि को प्रधानमंत्री बीमा योजना में समायेाजित करने के प्रावधान को हटाने, पाम ऑयल, चना समेत अन्य दलहन और तिलहन आयात से किसानो को नुकसान झेलना पड रहा है ऐसे में इन पर आयात शुल्क को बढाकर हानिकारक पॉप आयल को प्रतिबन्धित करने की मांग की।
राज्य सरकार से किसान हितो की घोषणा की क्रियान्विति, असमय ओला वृष्टि, आंधी के कारण हुऐ खराबे से राहत हेतु विशेष पैकेज घोषित करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालो में भारतीय किसान संघ भीलवाडा के जिलाध्यक्ष भैरूलाल आचार्य सहित, रामनिवास राठी भीलवाडा नगर अध्यक्ष, श्यामलाल सुथार, तहसील अध्यक्ष मांडलगढ और हेमन्त गर्ग युवा अध्यक्ष भारतीय किसान संघ पोटला शामिल थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.