रोटरी क्लब पन्ना ने जीता रोटरी फेलोशिप क्रिकेट कप

( 3725 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 23 15:04

रोटरी क्लब पन्ना ने जीता रोटरी फेलोशिप क्रिकेट कप

उदयपुर। आरएमबी रोटरी मिन्स बिजनेस द्वारा आज सोभागपुरा ज्योतिनगर स्थित द्युमनी स्पोर्ट्स एकेडमी में आज रोटरी फेलोशिप क्रिकेट कप का अयेाजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब पन्ना ने फाईनल में रोटरी क्लब उदय को हराकर कप पर कब्जा किया।
आरएमबी उदयपुर के चेयरमैन नवीन वैष्णव ने बताया कि इस टुर्नामेन्ट में दो ग्रुपों में सात रेाटरी की टीमों रोटरी क्लब उदय,रोटरी उद्यम, रोटरी क्लब एलीट, आरएमबी उदयपुर ,रोटरी क्लब मेवाड़,रोटरी क्लब पन्ना एवं रोटरी क्लब युवा की टीमों ने भाग लिया।
टुनार्मन्ट में वूमन्स ऑफ द सीरीजकी खिताब प्रियंका, बेस्ट बेट्समेन निक्कु, बेस्ट बॉलर करण वैष्णव,सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब करण वैष्णव,निरंजन चौधरी, निक्कू,विनायक पारीक,तोषी राठौड़, दीक्षांत,हर्ष दीवाकर, करणसिंह, को प्रदान किया गया।
टुर्नामेन्ट के इवेन्ट चेयरपर्सन करण गर्ग, सचिव मेघा भौमिक थे। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, प्रान्तपाल निर्वाचित डॉ. निर्मल कुणावत, प्रानत के महासचिव निर्वाचित दीपक सुखाड़िया, मौजूद थे। टुर्नामेन्ट में बेस्ट स्पोटर््समेन स्पीरिट ओशिन नाहर को,बेस्ट सोश्यल मीडिया इन्फ्ूलन्सर ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, व मेघा भौमिक को प्रदान किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.