संगम यूनिवर्सिटी की टीम ने उत्तर भारत में लहराया परचम

( 7123 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Apr, 23 14:04

संगम यूनिवर्सिटी की टीम ने उत्तर भारत में लहराया परचम

संगम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन(AIMA), नई दिल्ली द्वारा पानीपत, हरियाणा में आयोजित बिज़नेस सिमुलेशन प्रतियोगिता में उत्तर भारत की 30 टीमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा,हिमाचल, राजस्थान और अन्य राज्यों से अलग अलग विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया. विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में संगम यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करेंगी.
विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया जिसमे छात्रों ने पहली बार में ही प्रथम स्थान प्राप्त किया. रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता ने छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. कौशल विकास और उद्यामिता केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमावत के नेतृत्व में 12 छात्रों (तीन टीम) को इस प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गयी. डॉ. कुमावत ने बताया की बिज़नेस सिमुलेशन द्वारा छात्र बाजार के परिणामों का विश्लेषण करते हैं, निष्कर्ष निकालते हैं और व्यावसायिक समस्याओं का समाधान करते हैं। छात्रों की टीम को डॉ. तनूजा सिंह, असिस्टेंट प्रॉ.  के कुशल मार्गदर्शन में पानीपत भेजा गया. विजेता टीम के दीपिका बुकनिआ, मयंक माहेश्वरी, स्वीटी कुमारी और समकेत जैन ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया. ऋषभ जैन, प्रियांशु राठी, नंदिनी टिबरेवाल, श्रुति बूबना,भावेश कुमार, राजश्री लोहार, रश्मीत कौर, और नवांश जाबेटिया ने प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया. छात्रों ने अपनी विजय का श्रेय संगम यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण, विश्वास और अपने प्रियजनों द्वारा उत्साहवर्धन को दिया.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.