एचआर लीडर समिट में कुलपति एसपीएसयू प्रो. (डॉ.) पद्मकली बनर्जी प्रमुख वक्ता

( 6510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 23 05:03

एचआर लीडर समिट  में  कुलपति एसपीएसयू प्रो. (डॉ.) पद्मकली बनर्जी प्रमुख वक्ता

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर की माननीय अध्यक्ष और कुलपति प्रो.(डॉ.) पद्मकलीबनर्जी 25 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में एचआर सक्सेस टॉक द्वारा आयोजित एचआर लीडर समिट एंड अवार्ड्स में प्रमुख वक्ता थीं। यह कार्यक्रम मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ), मानव संसाधन पेशेवरों, कॉर्पोरेट नेताओं और उद्योग विशेषज्ञों की एक रोमांचक और सूचनात्मक सभा को एक साथ लाया। शिखर सम्मेलन में प्रो. (डॉ.)पद्मकली बनर्जी ने पर्यावरणीय सामाजिक शासन (ESG) स्कोर कार्ड प्राप्त करने के लिए सतत विकास के लिए शिक्षा (ESD) पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने विश्वास निर्माण और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 'लोग पहले' दृष्टिकोण और प्रौद्योगिकी के मानवीय पहलू पर प्रकाश डाला। उन्होंने महामारी के बाद कॉरपोरेट गवर्नेंस के अभिन्न अंग के रूप में संकट के प्रबंधन पर भी जोर दिया। मिनफीटेक्नोलॉजीज के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अमित कटारिया मॉडरेटर थे। शिखर सम्मेलन में प्रतिष्ठित विशेषज्ञों और सीएचआरओ और विविध उद्योगों से भाग लिया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.