भागमभाग के इस युग में खेलकूद अत्यावश्यक रू भट्ट

( 2669 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 23 14:03

- मेवाड़ टूरिज्म कप 2023 का आगाज

भागमभाग के इस युग में खेलकूद अत्यावश्यक रू भट्ट

उदयपुर। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि आज के इस भागमभाग के तकनीकी युग में मनोरंजन के लिए खेलकूद आयोजन नितांत आवश्यक है। लगातार चौथी बार आयोजन अपने आप मे महत्वपूर्ण है। वे मेवाड़ टूरिज़्म क्लब की ओर से फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित मेवाड़ टूरिज़्म कप के चौथे संस्करण के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि चुंडा पैलेस के वीरमदेव सिंह कृष्णावत ने भी संबोधित किया। अन्य अतिथियों में विश्वविजय सिंह, अजय सिंह बोहेड़ा, शक्ति सिंह, अभिमन्यु सिंह झाला एवंम समस्त होटल्स के जनरल मैनेजर उपस्थित थे।
आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि पहले दिन पहले मुकाबले में ट्राइडेंट होटल ने दी ताज होटल को 62 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्राइडेंट होटल ने निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए । ट्राइडेंट की ओर से हरीश ने 39 और गौरव चौबीसा ने 34 रन बनाए। ताज की ओर से मयूर मेवाडा ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में दी ताज की टीम मात्र 85 रन पर ऑल आउट हो गई। ट्राइडेंट होटल की ओर से गिरिराज कुम्हार ने चार विकेट, मोहित एवं हरीश ने दो विकेट लिए।
 हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर होटल ट्राइडेंट के हरीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में दी लीला पैलेस ने होटल ऑरिका उदयपुर को 33 रनों से हराया। दी लीला पैलेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। दी लीला पैलेस की ओर से विशाल सेन ने सर्वाधिक 29 रनों का योगदान दिया। ऑरिका उदयपुर की ओर से अंकित खाची  ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में ऑरिका उदयपुर  मात्र 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लीला पैलेस की ओर से यश जोशी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। यश जोशी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे रात्रि कालीन मैच में राफेल्स उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए। बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आबिदीन शेख ने 95 रन की शानदार बल्लेबाजी की। जवाब में होटल उदयविलास की टीम निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। होटल उदयविलास की ओर से शिवराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाएं। बेहतरीन एवं धुआंधार बल्लेबाजी के लिए राफेल्स उदयपुर के आबिदिन शेख को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.