मेडिकल केम्प में 200 से ज्यादा लोग लाभान्वित

( 2612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 23 10:03

मेडिकल केम्प में 200 से ज्यादा लोग लाभान्वित

उदयपुर ।  मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा पंचायत समिति भीण्डर के बाठरड़ा खुर्द में ग्रामीणों के सेवार्थ मेडिकल केम्प आयोजित किया गया।

संस्थान संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव ने बताया कि मौसमी बीमारियों से ग्रस्त ग्रामीण बच्चों एवं लोगों को स्वस्थ जीवन देने के उद्देश्य से वर्षों से संस्थान केम्प कर रहा हैं। बाठरड़ा के आसपास के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर डॉ. अक्षय गोयल के निर्देशन में संस्थान ने एकदिवसीय शिविर किया। जिसमें 204  लोगों की ओपीडी हुई।इन ग्रामीणों में बी. पी, शुगर, खुजली, खांसी जुकाम,बुखार के लक्षण पाए गए। रोगियों की निःशुल्क जांचे की गई और दवाइयां भी दी गई।

शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा बाठरड़ा के सरपंच प्रतिनिधि पदम सिंह सारंगदेवोत, भगवती लाल जोशी,भीमराज मेनारिया, अर्जुनलाल,जयकिशन, दीपलाल, रामलाल सहित संस्थान की 15 सदस्य टीम ने सेवाएं देकर शिविर को सफल बनाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.