अमेरिका के मुकाबले का होगा देश का राजमार्ग ढांचा: गडकरी

( 2267 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 23 09:03

अमेरिका के मुकाबले का होगा देश का राजमार्ग ढांचा: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का दावा है कि भारत का राजमार्ग ढांचा 2024 तक अमेरिका के मुकाबले का होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए समयबद्ध तरीके से मिशन के रूप में काम किया जा रहा है और हरित एक्सप्रेसवे और रेल ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है। गडकरी ने पीटीआईं-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि भारतमाला-2 को जल्द मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाएगी। एक बार मंजूरी मिलने के बाद यह देश में एक मजबूत बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करेगी। गडकरी ने कहा, मुझे विश्वास है कि भारत का राजमार्ग ढांचा 2024 तक अमेरिका के मुकाबले का होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.