सुमंत काले को राष्ट्रीय पुरस्कार "सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023" से किया सम्मानित  

( 1707 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 23 07:03

के डी अब्बासी

सुमंत काले को राष्ट्रीय पुरस्कार "सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023" से किया सम्मानित  

कोटा  । कम उम्र में दुर्घटना में घायल होने से डिलेट प्रोग्रेस हो जाने के बाद भी अपने और परिवार के हौसले से  ऐसी उड़ान भरी जिसका पीछा कोई नही कर पाया और अपने नाम के साथ साथ अपने माता पिता का भी देश में नाम रोशन कर रहा है। कम उम्र में स्पेशल ओलंपिक क्षेत्र में नाम  कमाने वाले भोपाल निवासी युवा सुधीर जनार्दन काले का रविवार 26 मार्च को राजस्थान के झालावाड़ में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार "सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023" से सम्मानित किया गया।  सामर्थ्य सेवा संस्थान, झालवाड़ की और से विशिष्ठ अथिति पैलेस ऑन व्हील के पूर्व जनरल मैनेजर अतुल सिंह झाला एवं अन्य अथितियोंं ने उपरना पहना कर प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सुमंत काले पुत्र सुधीर जनार्दन अब तक इन खेलों में दो गोल्ड मैडल एक ब्रांड मेडल और दो प्रथम  पुरस्कार की ट्रॉफी व एक तृतीय पुरस्कार का मोमेंटो प्राप्त कर चुका है।समारोह में नेपाल, श्री लंका सहित 14 राज्यों की 56 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने निशक्तता, कला, संस्कृति, खेल, संगीत, इतिहास आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर उपलब्धियां अर्जित की हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.