कोटा संभाग के मुखिया संभागीय आयुक्त दीपक नंदी के बंगले के बाहर पड़े हैं सात दिन से कचरे के ढेर

( 2559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 23 07:03

के डी अब्बासी

कोटा संभाग के मुखिया संभागीय आयुक्त दीपक नंदी के बंगले के बाहर पड़े हैं सात दिन से कचरे के ढेर

कोटा  ।कोटा उत्तर के नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। नगर निगम के बेखौफ कर्मचारी अब तो कोटा संभाग के मुखिया संभागीय आयुक्त दीपक नंदी के बंगले के बाहर, कोटा जिले के मालिक जिला कलेक्टर ओ पी बनकर के बंगले के बाहर, कोटा रेंज के पुलिस पुलिस महानिरीक्षक  प्रसन्न कुमार खमसेरा के बंगले के बाहर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार के बंगले के बाहर, कलेक्टर कार्यालय के बाहर पिछले सात दिनों से कचरे के ढेर लगे हुए हैं। हमारे संवाददाता ने लगातार एक हफ्ते तक उस कचरे को उसी स्थान पर पड़े हुए देखा लेकिन जिस स्थान पर कचरा पड़ा था वह कचरा कम होने के स्थान पर बढ़ता जा रहा है सफाई कर्मचारी इधर-उधर का कचरा लाकर भी उस में डाल रहे हैं। कोटा उत्तर नगर निगम के बेखौफ कर्मचारियों को इन अफसरों का बिल्कुल भी डर नहीं सता रहा कि उनके खिलाफ कोई कार्यवाही हो सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.