भारत का 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य: मोदी

( 2166 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 23 07:03

भारत का 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुावार को कहा कि भारत की वसुधैव कुटुंबकम की प्राचीन भावना आधुनिक विश्व को एकीकृत दृष्टिकोण व समाधान दे रही है तथा देश, वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया। उन्होंने कहा , भारत अब दुनिया से पांच साल पहले यानी वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। मोदी ने कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम की भावना में झलकता है और यह प्राचीन विचार आधुनिक विश्व को एकीकृत दृष्टिकोण तथा समाधान दे रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 के अध्यक्ष के रूप में भारत ने एक परिवार, एक विश्व, एक भविष्य की थीम को इस तरह की मान्यताओं के आधार पर ही चुना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.