रोहित को नहीं लगता कि कार्यभार प्रबंधन के तहत राष्ट्रीय टीम का कोई खिलाड़ी आईपीएल मैचों से हटेगा

( 2252 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 23 07:03

रोहित को नहीं लगता कि कार्यभार प्रबंधन के तहत राष्ट्रीय टीम का कोई खिलाड़ी आईपीएल मैचों से हटेगा

भारतीय टीम में चोटिल खिलािड़यों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को नहीं लगता कि कार्यंभार प्रबंधन के तहत राष्ट्रीय टीम का कोईं खिलाड़ी 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईंपीएल) मैचों से हटेगा। जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर तक राष्ट्रीय टीम के चोटिल खिलािड़यों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और रोहित ने कहा की अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप से पहले कार्यंभार प्रबंधन की जिम्मेदारी आईंपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और स्वयं खिलािड़यों पर होगी।ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरा और अंतिम वनडे 21 रन से हारने और श्रृंखला।-2 से गंवाने के बाद रोहित ने पत्रकारों से कहा, यह चिंताजनक है। हमें उन खिलािड़यों की कमी खल रही है जिन्हें वास्तव में अंतिम एकादश में शामिल रहना था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.