"आजादी के अमृत महोत्सव" कार्यक्रम

( 3510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 11:03

"आजादी के अमृत महोत्सव" कार्यक्रम

उदयपुर / "आजादी के अमृत महोत्सव" कार्यक्रम की श्रृंखला में देश के महान अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, सीईओ मनीष मयंक, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने ठोकर चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी का आयोजन किया। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने अपने उद्बबोधन में कहा की शहीद भगत सिंह 23 साल की युवा उम्र में ही मां भारती की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उनके इस जज्बे को देखकर देश के युवाओं को भी देश की आजादी की लिए लड़ने की प्रेरणा मिली। सीईओ मनीष मयंक ने कहा कि भगत सिंह ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है भारतीयों के लिए भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु प्रेरणा स्त्रोत बने हैं।इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि इन वीर सपूतों ने हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए लड़ाई लड़ी है और इसी उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। पंकज शर्मा ने अतिथियों को गांधी टोपी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इसके पश्चात शर्मा ने भगत सिंह की मूर्ति का दुग्ध अभिषेक कर, सूत की माला पहना कर पुष्पांजलि अर्पित की। आयुष अरोड़ा द्वारा देश भक्ति कविता का पाठ किया और सर्वधर्म प्रार्थना हुई महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों द्वारा ठोकर चौराहे से राष्ट्रीय ध्वज व शहीदों के बैनर को लेकर देश भक्ति गीतों के साथ जुलूस निकाला और भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद के गगनचुंबी नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया।इस अवसर पर उदयपुर शहर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, सुधीर जोशी, गोपाल जाट, उमेश शर्मा, सुभाष चितौड़ा, राजेश जांवरिया, सुनील दाधीच,गिरिराज मीणा,जयप्रकाश निमावत, डॉ. संदीप गर्ग, नरेश साहू भगवान सोनी,राजवीर मेघवाल,महेंद्र पटेल,पीराराम सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.