सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा

( 2044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 10:03

सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और बीएसईं सेंसेक्स 139 अंक से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैकि बाजारों में मजबूत रख के बीच स्वास्थ्य, वित्तीय और जिंस कंपनियों से जुड़े शेयरों में लिवाली होने से बाजार में तेजी रही। हालांकि कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से तेजी पर विराम लगा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसईं सेंसेक्स 139.91 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,214.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 344.1 अंक तक उछल गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 18 लाभ में रहे। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.40 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,151.90 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू बाजार बढ़त में रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.