इजराइल ने अलेप्पो हवाईं अड्डे पर हमला किया, कोईं हताहत नहीं : सीरिया

( 3124 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 10:03

इजराइल ने अलेप्पो हवाईं अड्डे पर हमला किया, कोईं हताहत नहीं : सीरिया

 इजराइल ने बुधवार को सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईं अड्डे को हवाईं हमला कर निशाना बनाया, जिससे उसकी हवाईंपट्टी को नुकसान पहुंचा है।  एक माह में दूसरी बार हवाईं हमले का शिकार बने इस हवाईंअड्डे का फिलहाल परिचालन बंद कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सना ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा है कि इजराइल के युद्धक विमानों ने भूमध्य सागर के ऊपर से उड़ान भरते हुये अलेप्पो की ओर मिसाइल दागी। यह सीरिया का सबसे बड़ा शहर और व्यावसायिक केंद्र है। खबर में इस हमले के लिये किसी कारण या हताहतों का कोईं जिा नहीं किया गया है। सीरिया के नागरिक उड्डयन प्रमुख बसीम मंसूर ने बताया कि इस हमले में हवाईं अड्डे की हवाईंपट्टी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इसका परिचालन बंद कर दिया गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.