अफगानिस्तान में तालिबान बलों की कार्रवाईं में आईएस के तीन सदस्य मारे गए

( 2404 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 10:03

अफगानिस्तान में तालिबान बलों की कार्रवाईं में आईएस के तीन सदस्य मारे गए

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान बलों द्वारा रात भर की गईं कार्वाईं में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट समूह के तीन सदस्य मारे गए। तालिबान के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस्लामिक स्टेट समूह का क्षेत्रीय सहयोगी अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद से उसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी रहा है। आतंकवादी संगठन ने तालिबान के गश्ती दल और अफगानिस्तान के शिया अल्पसंख्यकों के सदस्यों को निशाना बनाते हुए अपने हमले बढ़ा दिए हैं। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि मंगलवार को चलाए गए अभियान में काबुल में आईंएस के ठिकाने को निशाना बनाया गया, जिसमें आतंकवादी संगठन के तीन कुख्यात सदस्य मारे गए। वे लोग रमजान के पाक महीने में हमले करने की योजना बना रहे थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.