फुमियो किशिदा- जेलेंस्की ने की अहम मुद्दों पर चर्चा

( 1833 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 10:03

फुमियो किशिदा- जेलेंस्की ने की अहम मुद्दों पर चर्चा

संयुत्त बयान में रूस की आव्रामकता की आलोचना की गई। बयान में कहा गया कि रूस की आव्रामकता अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, जो कि न्याय पर आधारित है, उसका उल्लंघन करती है। साथ ही यह यूएन चार्टर के मूलभूत सिद्धांत खासकर संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता, का भी उल्लंघन है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूव्रेन के दौरे पर रहे। इस दौरान मंगलवार को उन्होंने यूव्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से कीव में मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कईं अहम मुद्दों पर बातचीत की, जिनमें रूस के यूव्रेन पर हमले की निदा की गईं। बता दें कि भारत दौरे के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूव्रेन दौरे पर गए थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.