मोदी ने कोविड, इन्फ्लूएंजा की स्थिति पर बैठक की

( 2909 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 09:03

मोदी ने कोविड, इन्फ्लूएंजा की स्थिति पर बैठक की

देश में पिछले दो सप्ताह में इन्फ्लूएंजा और कोविड- 19 के मामलों में वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाईं और अधिकारियों को जीनोम अनुामण बढ़ाने तथा लोगों के कोविड- उपयुक्त व्यवहार अपनाने पर जोर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के।,134 नये मामले दर्ज किये गये हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गयी है। सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार सांमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गयी है। अदृातन आंकड़ों में छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में मौत का एक-एक मामला दर्ज किया गया, जबकि केरल में पूर्व में सामने आये मौत के एक मामले में कोविड-19 की पुष्टि होने पर उसे संबंधित आंकड़ों में शामिल किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.