कोणार्क सैपर्स साइकिलिंग अभियान

( 3239 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 06:03

 कोणार्क सैपर्स साइकिलिंग अभियान

कोणार्क सैपर्स का साइकिल अभियान दल पिछले नौ दिनों में पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न कस्बों और गांवों से होते हुए 565 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 22 मार्च 2023 को बाड़मेर के पास सिंधोरी पहुंचा।

  रास्ते में अभियान दल ने गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नचना, जवाहर नवोदय विद्यालय, श्री मोहन गढ़, आदर्श विद्या मंदिर, रामगढ़ और राजकुमारी रत्नावती स्कूल, कनोई में एन सी सी कैडेट और छात्रों से बातचीत की। टीम ने पूर्व सैनिकों के साथ एक अच्छा जुड़ाव भी स्थापित किया । उनकी सेवा के लिए आभार व्यक्त करने के अलावा उनके अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक भी किया । बातचीत में हमारे ऊर्जावान युवाओं को अग्निपथ योजना और अन्य प्रवेश योजनाओं के माध्यम से देश की गर्व के साथ सेवा करने के लिए सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया । रेत के टीलों और इंदिरा गांधी नहर के किनारों के माध्यम से नेविगेट करते हुए, अभियान ने युवाओं, पूर्व सैनिकों और नागरिक समाज के साथ संबंधों को मजबूत करते हुए अपने सदस्यों में गर्व और उपलब्धि की भावना पैदा की है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.