विजयनगर पंचायत समिति की चिरंजीवी ग्राम पंचायत बनी 41जीबी

( 3255 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 23 05:03

विजयनगर पंचायत समिति की चिरंजीवी ग्राम पंचायत बनी 41जीबी

श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद और श्रीबिजयनगर उपखंड अधिकारी श्रीमती भारती फूलफकर के नेतृत्व में श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 41 जीबी चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है। इस कार्य में सरपंच और कार्मिकों का विशेष योगदान रहा।
 जिला कलक्टर ने बताया कि श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 41 जीबी में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती फूलफकर ने बताया कि ग्राम पंचायत 41 जीबी को चिरंजीवी करवाने में सरपंच श्री कुलदीप सिंह जोशन, गिरदावर श्री दलीप कुमार, वीडीओ श्री अमित कुमार, पटवारी श्री राजेन्द्र कुमार, श्रीमती कैलाश कुमारी, उपसरपंच श्रीमती बलविन्द्र कौर, कनिष्ठ सहायक श्री जगदीश प्रसाद, विनोद कुमार, अमरजीत कौर, विमला देवी, सत्येन्द्र कौर, अजित कुमार, सुखवीर कौर, कुलविन्द्र कौर, सुखमिन्द्र कौर, अमरजीत कौर, हरजिन्द्र कौर, सीमारानी, प्रमोद कुमार गोस्वामी, लिछमाबाई, रोशनी देवी, राजविन्द्र कौर, गुरमीत कौर, हरजीत कौर, प्रदीप कुमार, नवल किशोर, ई-मित्र प्रतिनिधि करणी सिंह, मनजिन्द्र सिंह और वार्ड पंचों  सहित अन्य कार्मिकों के लगातार प्रयासों से घर-घर जाकर वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा गया।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की कुल जन संख्या 4297 और परिवारों की संख्या 1199 है। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 365 परिवारों में से 28 मृतक, 96 पलायन, 13 सरकारी कार्मिक, 511 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वित हैं। शिविर के दौरान लघु एवं सीमान्त किसानों के जनाधार अपडेट ग्राम पंचायत को चिरंजीवी घोषित करवाया।
उन्होंने बताया कि शिविर के सफल आयोजन एवं वंचित परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने में सरपंच और कार्मिकों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्रीमती फूलफकर, बीडीओ श्री हेम सिंह, नायब तहसीलदार श्री महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.