सबसे बोलो--नल कम खोलो

( 2921 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 23 14:03

हैंडपंप्स, हार्वेस्टिंग सिस्टम पूजन कर, मनाया विश्व जल दिवस*

सबसे बोलो--नल कम खोलो

जल मित्र डॉ पी सी जैन द्वारा पिछले तीन वर्षो से प्रारंभ की गई ( २०२१ से ) विश्व जल दिवस पर जल स्त्रोत पूजन की परम्परा के अन्तर्गत आज कई विद्यालयों में जल स्रोत जैसे हैंड पंप,बोरवेल कुआ बावड़ी जिसका पूजन हमारे पुरखे करते आए हैं और जल स्रोतों का सम्मान करते रहे हैं उसी तरह जन-जन में जल स्रोतों का सम्मान एवम सुरक्षा पुनः स्थापित करने हेतु आज यह जलस्रोत पूजन किया गया |छात्राएं परंपरिक वेशभूषा में मटकी और चरू लेकर गीत गाती हुई नारे लगाती हुई गली गली पहुंची और उसमें स्थित हैंड पंप पर रंगोली कर हैंड पंप या बोरवेल का पूजन किया।


लगाये नारे -: सबसे बोलो नल कम खोलो आकाशपानी रोकेंगे पातालपानी बढ़ाएंगे जल स्रोत हमारे जल दाता है उनकी रक्षा कौन करेगा ?*हम करेंगे हम करेंगे नारे लगाते हुए गली गली में यह जल संरक्षण का संदेश दिया। भारत विकास परिषद सुभाष के अध्यक्ष डॉ नगेंद्र प्रसाद शर्मा, डॉक्टर पी सी जैन, एल सी जैन लोकेश धाकड़, पारस खुर्दिया, रेखा धाकड़ ने भी जल स्रोत पूजन किया और परिषद की जल संरक्षण गतिविधि सम्पन्न करी|


सात हैंड पंप का पूजन सुंदरवास स्थित वर्धमान सीनियर स्कूल की छात्राओं ने अरविंद नगर एवं विद्या विहार कॉलोनी के सात हैंडपंपों का पूजन किया जिसमे भाविका, डेराश्री , खुशी गायरी, खुशी मेघवाल , भाविका देराश्री, हंसिका लोहार छात्राए सम्मिलित थी | अद्यापिका सोनू कँवर ,संगीता मिरानी थी ,संस्था प्रधान भगवती लाल दक ने प्रतीक चिन्ह वितरित किये और सुनीता पालीवाल प्रधानाधिपिका ने डॉ पी सी जैन का धन्यवाद ज्ञापित किया |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.